सुवर्ण कृष्णा फाउंडेशन के बारे में
सुवर्ण कृष्णा फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रभु निवास (निःसहाय निराश्रित) मानव सेवा संस्थान की नींव वर्ष 2020 में नवंबर माह की 19 तारीख को रखी गयी। आश्रम में निराश्रित स्थिति में अब तक 24 प्रभुजन प्रवेश हेतु लाये गए। जिसमे से आज दिनांक तक 13 प्रभुजन को उनके परिवार से पुनः मिलाने का आश्रम को सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
आश्रम में प्रभुजन के लिए कई देखभाल हेतु वर्तमान में 2 सेवा साथीआश्रम के कार्यो हेतु एवं 1 बाहर बाजार के कार्यो हेतु कार्यरत है। उनके साथ संस्थान की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रमिला कलाल स्वयं सेवा साथी के रूप में प्रभुजन की देखभाल एक माता/बहन की तरह करती है। उनके सुबह उठने से ले कर शाम उनके सो जाने तक पूरा ध्यान रखती है।
सुवर्ण कृष्णा फाउंडेशन एक नजर में
300+
फ्री हेल्थ चेकअप
3,000+
भोजन/कपड़े वितरण
18+
कौशल विकास
25+
वृध्दाश्रमों में सहायता
सुवर्ण कृष्णा फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रभु निवास - सहायता राशि
सुवर्ण कृष्णा फाउंडेशन कैसे काम करता है?
सुवर्ण कृष्णा फाउंडेशन एक ऐसा संगठन हैं जो उन लोगों की मदद करता है जिन्हें अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होती है। एवं उन लोगो को जो किसी भी मानसिक अथवा पारिवारिक तनाव के चलते अपने घर अपने समाज से विलग हो कर सड़क पर लावारिस की तरह जीवन यापन कर रहे है। उन्हें पुनः उनके समाज की मुख्य धारा एवं उनके परिवार से जोड़ना है। अब तक, सुवर्ण कृष्णा फाउंडेशन और इसकी अथक टीम ने महान श्रद्धा के साथ लोगों को फ्री हेल्थ चेकअप, भोजन/कपड़े वितरण, कौशल विकास, अथवा वृध्दाश्रमों में सहायता और उपकरण उपलब्ध करवाएं है। साथ ही मुफ्त सुधारात्मक सर्जरी में मदद की है और हम रुकने का इरादा नहीं रखते हैं। इन सब के अलावा, पौधारोपण, सिलाई एवं रोजगार के काम भी करते हैं। हमारी अन्य पहलों में जरूरतमंद लोगों के सामाजिक पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
गैलरी
हम समझते हैं कि प्रत्येक देखभाल प्रदर्शन का सामना करने की अपेक्षा करना संभावनाओं के दायरे से परे है और इसलिए हमने अपने कारण स्थापना चित्रों की सहायता से इन मिनटों को पकड़ने का प्रयास किया है। इस प्रदर्शनी में एनजीओ की तस्वीरें हैं जो आपको हमारे संघर्ष के बारे में बताती हैं।
सेवा का फल कभी व्यर्थ नहीं जाता !
सुवर्ण कृष्णा फाउंडेशन जो काम करता है वह हर दिन जीवन बदलता है। आप अपनी इच्छानुसार सहयोग राशि दे कर मानव सेवा कर सकते है। आपका दान इस दुनिया के कुछ सबसे ज़रूरतमंद लोगों के जीवन में बदलाव लाएगा। आपका योगदान आप नीचे दिए गए बैंक खाते में जमा करवा सकते है।

Our Bank Detail
Account Name – Suvarn Krushna Foundation
Bank Name – Bank Of Baroda
Account No. – 29520100025341
IFSC Code – BARB0SALUMB
Branch – Slumber, Udaipur, Rajasthan. 313027

