सुवर्ण कृष्णा फाउंडेशन के बारे में
कालांतर में संस्था का उद्देश्य निःसहाय निराश्रित मानव सेवा संस्थान के रूप में कार्यरत हैं । उन लोगो को जो किसी भी मानसिक अथवा पारिवारिक तनाव के चलते अपने घर अपने समाज से विलग हो कर सड़क पर लावारिस की तरह जीवन यापन कर रहे है। उन्हें पुनः उनके समाज की मुख्य धारा एवं उनके परिवार से जोड़ना है। इसी क्रम में संस्था द्वारा सलूम्बर के निकट खीरावाड़ा, रोबा ग्राम, डगार पंचायत में विगत 1 वर्ष से आश्रम चलाया जा रहा है।
आश्रम भूमि स्व.श्रीमती सूर्या कुंवर निवासी खीरावाड़ा जो कि बाल विधवा रही थी। एवं जिन्होंने अपनी भूमि बरोल गौ सेवा समिति को गौशाला निर्माण हेतु दान की थी। उक्त भूमि में से 3 बिगा जमीन उनकी एवं बरोल गौ सेवा समिति की सहमति से सुवर्ण कृष्णा फाउंडेशन को मानव सेवा संस्थान हेतु प्रदान की गई। जहाँ वर्तमान में 19/11/2020 से प्रभु निवास के नाम से आश्रम संचालित है। पिछले 1 वर्ष में आश्रम में 24 प्रभु प्रवेश हेतु आज दिनांक तक लाये गए। जिनमे से 13 प्रभु स्वरूप स्वस्थ अवस्था मे उनके परिवार को सुपुर्द किए जो कि आज उनके परिवार के साथ जीवन – यापन कर रहे है। संस्था मानव सेवार्थ समर्पित है। एवं जनसहयोग से संचालित है।

निकटवर्ती ग्रामीण लोगो द्वारा उन से जो बन पड़ता है जैसे अनाज/राशन इत्यादि का सहयोग मिल रहा है। संस्था का संचालन श्रीमती रमिला कलाल स्वयं मैनेजिंग ट्रस्टी रहते हुवे भी सेवासाथी बन कर सेवारत है समस्त कार्य वे स्वयं अपने हाथों से करती है। जैसे खाना बनाना साफ सफाई प्रभु जी को संभालना इत्यादि। वर्तमान तक संस्था को कोई सरकारी सहयोग नही मिल रहा है। आप अपने स्वेछा से मानव सेवा के लिए आगे आये सेवा दान कर, सबसे बड़ा पुण्य प्राप्त करें।
सुवर्ण कृष्णा फाउंडेशन एक नजर में
300+
फ्री हेल्थ चेकअप
3,000+
भोजन/कपड़े वितरण
18+
कौशल विकास
25+
वृध्दाश्रमों में सहायता
मैनेजिंग ट्रस्टी
संस्था का संचालन श्री रूपजी भाई कलाल, श्री मुकेश तिलवानी और श्रीमती रमिला जी कलाल स्वयं मैनेजिंग ट्रस्टी रहते हुए भी सेवासाथी बन कर सेवा में योगदान दे रहे है।

श्री रूपजी भाई कलाल
(Trusty)

श्री मुकेश तिलवानी
(Trusty)

श्रीमती रमिला कलाल
(Trusty)
उपलब्धियाँ

सिलाई केंद्र में 18 गरीब महिलाओ को फ्री में सिलाई सिखाई गयी। और साथ ही 2 सिलाई मशीन डोनेट की गई।
अम्बाजी पद यात्रियों के लिए चिकित्सा एवं भोजन कैम्प 7 दिवस के लिए लगाया गया। जहाँ लाभार्थियों की संख्या तकरीबन 2 से 3 हजार तक थे।
अहमदाबाद में संचालित 1 वृद्धाश्रम को 1 दिवस के लिए गोद लिया गया जहाँ तकरीबन 25 वृद्ध आवासित थे। मंद बुद्धि आवासीय विद्यालय में बच्चो को उपहार वितरण किया गया। जहाँ डे बोर्डिंग में लगभग 50 के करीब बच्चे थे। सुवर्ण कृष्णा फाउंडेशन को सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ।
हमारी पहल

संस्था का उद्देश्य निःसहाय निराश्रित मानव सेवा संस्थान के रूप में कार्यरत हैं।