
वृध्दाश्रमों सहायता
सादर वन्दे, सुवर्ण कृष्णाफाउंडेशन द्वारा संचालित प्रभु निवास निःसहाय निराश्रित मानव सेवा संस्थान ने आज एक ओर प्रभुजी को अपने घर पहुंचाया। दिनांक 05/12/2021 को डूंगरपुर नया बस स्टैंड पर लावारिस स्थिति में पाए जाने पर आश्रम में प्रवेश हेतु लाया गया था। जिनके परिवार जन से संपर्क होने पर आज उन्हें अपने परिवार जो कि सोलंकी पाड़ला तह. आसपुर में है, आश्रम के कार्यकर्ताओं श्री प्रदीप सेवक एवं नारायण जी सोलंकी द्वारा उन्हें पहुंचाया गया।। इस कार्य मे आश्रम के सहयोगी श्री अनिल जी सुखवाल (अभियंता एवं मीडिया कर्मी) निवासी चित्तोड़ की भूमिका बहुत सराहनीय रही। आश्रम परिवार आप सभी के सेवार्थ सहयोग का बहुत आभारी है।🙏🏻
Project Details
- Date December 10, 2021
- Client सोलंकी
- Category
- Share